फीडे ग्रांड स्विस R9 : करूआना की अलीरेजा पर जीत से गर्माया माहौल , शशिकिरण ने भी की वापसी
06/11/2021 -फीडे ग्रांड स्विस 2021 टूर्नामेंट में ख़िताबी जंग या यूं कहे की कैंडीडेट में जगह बनाने की आखिरी उम्मीद को कौन अपनी हकीकत बनाएगा यह अब पूरी तरह बचे हुए दो रोमांचक मुकाबलों के परिणामों पर निर्भर करेगा । नौवे राउंड में अब तक अपराजित चले आ रहे फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को पराजित करते हुए टॉप सीड यूएसए के फबियानों करूआना नें न सिर्फ वापसी कर ली बल्कि यह बता दिया की वह यह अंतिम ट्रेन को छोड़ने के मूड में नहीं है । साथ ही यह मैच विश्व नंबर 3 और नंबर 4 के बीच की भी जंग था जिसमें इस बार तो करूआना बाजी मार गए । भारत के लिहाज से यह राउंड अच्छा साबित हुआ और कृष्णन शशिकिरण नें शानदार वापसी करते हुए उक्रेन के दिग्गज पावेल एलजनोव को पराजित कर दिया और अब वह टाईब्रेक पर चौंथे स्थान पर पहुँच गए है । पढे यह लेख Photo FIDE / Mark Livshitz and Anna Shtourman