विश्व चैंपियनशिप :R1: पहली बाजी बराबरी पर छूटी
27/11/2021 -लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार आज बहुप्रतीक्षित विश्व शतरंज के ताज के लिए फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप का आगाज हो गया । जैसे ही मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और उनके चैलेंजर रूस के इयान नेपोमिन्सी के बीच बाजी शुरू हुई दुनिया भर के करोड़ो शतरंज प्र्संशक अपने अपने माध्यम से इस मुक़ाबले को देखने और समझने और आकलन करने लगे , खैर पहला मैच अनिर्णीत समाप्त हुआ पर जैसे इस मैच मे दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के हाव भाव ,तकनीक और लय को जाँचने का काम भी कर रहे थे । 14 मैच की इस विश्व शतरंज चैंपियनशिप मे अब बचे हुए 13 राउंड हर दिन एक नया रोमांच लेकर आएंगे । चेसबेस इंडिया के सीईओ सागर शाह और क्रिएटिव डायरेक्टर अमृता मोकल दुबई से सीधे भेज रहे है तस्वीरे और विडियो पढे यह लेख