अभिमन्यु पौराणिक नें जीता येरेवान ओपन
23/10/2021 -भारत के युवा ग्रांड मास्टर अभिमन्यु पौराणिक नें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए येरेवान इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है । 2568 फीडे रेटिंग वाले अभिमन्यु को प्रतियोगिता मे पाँचवीं वरीयता दी गयी थी और उन्होने 2741 रेटिंग प्रदर्शन करते हुए 6 जीत 3 ड्रॉ खेलकर अपनी रेटिंग मे लगभग 19 अंक जोड़े और 2600 अंको के और करीब पहुँच गए है और अगर वह जल्द 2600 का भी आंकड़ा छू ले तो इसमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए , टॉप सीड भारत के एसएल नारायनन चौंथे स्थान पर रहे जबकि अर्जुन एरिगासी और हर्षा भारतकोठी शीर्ष 10 मे आने वाले अन्य खिलाड़ी रहे । पढे यह लेख