क्या हरिका की जीत विराट कोहली के शतक से कम है !?
09/10/2016 -आज सुबह जब मैंने समाचार पत्रो को देखा तो मैंने देखा भारत के प्रमुख हिन्दी दैनिक में प्रकाशित मेरे लेख में हरिका के ठीक बाजू विराट कोहली की शतक मारने के बाद की तस्वीर थी ,मन में सवाल यह आया की क्या हारिका की जीत शतक से भी ज्यादा बड़ी खबर नहीं है ? या कम से कम उसके बराबर तो है ही ? फिर क्यूँ ये अन्य समाचार पत्रो में नहीं है ? तो मैंने तकरीबन 3 घंटे ऑनलाइन लगभग देश के सभी समाचार पत्रो को छान मारा । अँग्रेजी के न्यूज़ पेपर तो फिर भी छोटी सी सही पर खबर निकालने में समर्थ दिखे पर हिन्दी समाचार पत्रो में खबर ढूँढना लगभग नामुंकिन सा था । विराट हर जगह विराट थे कंही मुख्य पेज में तो कंही खेल पन्ने के लगभग 60 % से 80 % हिस्से में । सिर्फ ओलंपिक ही अन्य खेलो के लिए होता है मतलब 4 साल में एक बार बाकी समय उन्हे प्रोत्साहित करना तो दूर उन्हे जगह देना भी मुश्किल है ? खैर मेरा उद्देश्य आलोचना करना नहीं जागरूकता फैलाना है ! शतरंज पर वापस आते है और देखे कैसे जीती हारिका !!