विश्व शतरंज चैंपियनशिप -दूसरी बाजी भी रही अनिर्णीत
13/11/2016 -न्यू यॉर्क अमेरिका में चल रही अगोन फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में दूसरे राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे रूस के कर्जाकिन और विश्व चैम्पियन नार्वे के मेगनस कार्लसन के बीच खेला गया दूसरा मुक़ाबला भी ड्रॉ रहा है । राय लोपेज ओपनिंग में खेले गए आज के मुक़ाबले में दोनों खिलाड़ी दायरे में रहते हुए सुरक्षित खेलते नजर आए । मतलब योजना साफ है ऐसा लग रहा है जैसे अभी दोनों एक दूसरे को समझने की कोशिश में है और अंदाजा लेने की कोशिश कर रहे है की कौन कितना आत्मविश्वास से चाले चल रहा है ।आज दोनों खिलाड़ी विश्राम के समय शायद तीसरे चक्र में कुछ अलग सोच के साथ लौटे । उम्मीद है जल्द ही हमें कुछ अच्छे और मजेदार खेल देखने को मिलेंगे यह मैं नहीं कह रहा है ऐसा कहना है कर्जाकिन का ! देखते है किस करवट पहले बैठेगा ऊंट !!