NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

बाकू ओलंपियाड R-3 - भारत नें बनाई जीत की हेट्रिक

04/09/2016 -

बेहतरीन  विदित  ,अद्वीतीय अधिबन ,प्रभावशाली पदमिनी , तजुर्बेकार तनिया और शानदार सौम्या के दम पर आज भारत नें  बाकू अजरबैजान में चल रहे  42वें शतरंज ओलंपियाड में तीसरे दिन लगातार तीसरी जीत दर्ज की और एक बेहतरीन नीव की स्थापना कर दी है । फिलहाल अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन विश्व स्तरीय रहा है और टीम अगर बड़े मैच में भी यही जोश और जज्बा दिखा पाई तो भारत बाकू में एक नया इतिहास रच सकता है यह पहला मौका है जब भारत की दोनों  महिला और पुरुष टीमों नें ओलंपियाड के शुरुआत में लगातार तीन मैच साथ में जीते है । पर इस अच्छे परिणाम के बाद भी एक बात साफ है की भारत के प्रमुख खिलाड़ी हरिकृष्णा और हरिका को समय से लय पकडनी होगी और बड़े मैच में टीम का नेतृत्व करना होगा अगर हमें बाकू में भारत का तिरंगा लहराना है तो इन दोनों का अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है  

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

बाकू ओलंपियाड R-2- भारत का विजयरथ आगे बढ़ा !! हम फिर जीते !!

03/09/2016 -

तरह तरह की संस्कृतियों का मिलन , ना रंगो का भेद ,न भाषा की परेशानी ,ना खो जाने का डर ,बस हर तरफ मुस्कराते चेहरे , सच पूछो तो बाकू नें इस शतरंज के इस सबसे बड़े आयोजन को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है । शतरंज के महाकुंभ में भारत नें आज लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए धीरे से अपने कदम जमाने शुरू कर दिये है । भारत के लिए दूसरा दिन भी अच्छा ही साबित हुआ । पुरुष टीम नें आज कोस्टा रिका की कमजोर टीम पर शुरू से हमले किए और लगभग एकतरफा अंदाज में 4-0 से  जीत दर्ज की । महिला टीम भी अपने से काफी कमजोर टीम ब्राज़ील से 3-1 से जीती तो जरूर पर विश्व नंबर 5 भारत की हरिका द्रोणावली का लगभग जीत चुकी बाजी समय के दबाव में गंवाना भारत के लिए एक झटका रहा हालांकि पूरी उम्मीद है हरिका अगले ही राउंड  में जोरदार वापसी करेंगी  । 

बाकू ओलंपियाड R1- भारत का जीत से शानदार आगाज

03/09/2016 -

भारत की महिला और पुरुष दोनों टीम ने उम्मीद के अनुसार ही  बाकू में पहले चक्र में 4-0 की आसान और अच्छी जीत दर्ज की है ,भले ही लोग इसे महत्वपूर्ण ना माने पर यंहा मिला एक अंक भी अंत में भारत को पदक दिलाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है । साथ ही साथ एक अच्छी शुरुआत मिलने से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है , भारत ने आज अपने दोनों मुख्य खिलाड़ियों हरीकृष्णा और हरिका को विश्राम दिया था । पुरुषो नें बोलिविया को तो महिलाओं नें मेसेडोनिया पर जीत दर्ज की ,पुरुष टीम अब अगले चक्र में कोस्टा रिका से महिला टीम ब्राज़ील से अपना मुक़ाबला खेलेगी आज पढे मेरा लेख विस्तार से ..

बाकू तैयार , भारत पे उम्मीदों का भार

02/09/2016 -

शतरंज का खिलाड़ी भारत का हो या अमेरिका का या फिर अफ्रीका , आस्ट्रेलिया ,चीन और रूस का ,शतरंज ओलंपियाड खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है । हर दो साल में होने वाला ओलंपियाड इस बार अजरबैजान की राजधानी बाकू में हो रहा है , यकीन मानिए मानो पूरा शहर शतरंज के खुमार में डूबा हुआ है विश्व के 176 देश इसमें प्रतिभागिता कर रहे है । 2245 खिलाड़ी अपने सपने लेकर बाकू में है कोई अपने देश के लिए मेडल जीतना चाहता है तो किसी का ग्रांड मास्टर बनने का सपना उसके साथ है तो बहुत से ऐसे भी है जो सिर्फ दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों को बस एक बार मिलना चाहते है ,उस पर से बाकू कुछ ऐसी मेहमान नमाज़ी कर रहा है की जो भी वंहा है बस वंही रहना चाहता है ! यकीन मानिए इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी बाकू का टिकट लेना चाहेंगे । 

आबूधाबी-अधिबन बने उपविजेता,आर्यन ग्रांड मास्टर बनने के करीब

01/09/2016 -

भारत के बेहद प्रतिभाशाली ग्रांड मास्टर भास्करन अधिबन नें 23वे आबूधाबी ग्रांड मास्टर ओपन शतरंज में दूसरा स्थान हासिल करते हुए अपने खेल जीवन की सर्वोच्च अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एलो 2785 हासिल कर ली इसके साथ ही साथ वह अब विश्व रेंकिंग में 14 स्थानो की छलांग लगाकर 54वे स्थान पर पहुँच गए है और साथ ही भारत में विश्वनाथन आनंद (2776) और हरीकृष्णा (2752) के बाद तीसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए है ।प्रतियोगिता में 32 देशो के 137 खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे थे ।एक ओर अच्छी खबर ये रही की दिल्ली के निवासी और भारत के 15 वर्षीय इंटरनेशनल मास्टर आर्यन चोपड़ा ग्रांड मास्टर बनने के बेहद करीब पहुँच गए है ....पढे विस्तृत लेख

Contact Us