बाकू ओलंपियाड R-3 - भारत नें बनाई जीत की हेट्रिक
04/09/2016 -बेहतरीन विदित ,अद्वीतीय अधिबन ,प्रभावशाली पदमिनी , तजुर्बेकार तनिया और शानदार सौम्या के दम पर आज भारत नें बाकू अजरबैजान में चल रहे 42वें शतरंज ओलंपियाड में तीसरे दिन लगातार तीसरी जीत दर्ज की और एक बेहतरीन नीव की स्थापना कर दी है । फिलहाल अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन विश्व स्तरीय रहा है और टीम अगर बड़े मैच में भी यही जोश और जज्बा दिखा पाई तो भारत बाकू में एक नया इतिहास रच सकता है यह पहला मौका है जब भारत की दोनों महिला और पुरुष टीमों नें ओलंपियाड के शुरुआत में लगातार तीन मैच साथ में जीते है । पर इस अच्छे परिणाम के बाद भी एक बात साफ है की भारत के प्रमुख खिलाड़ी हरिकृष्णा और हरिका को समय से लय पकडनी होगी और बड़े मैच में टीम का नेतृत्व करना होगा अगर हमें बाकू में भारत का तिरंगा लहराना है तो इन दोनों का अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है