राउंड -12 ड्रॉ ::: मोहरो नें कहा -तू चल मैं आया !
29/11/2016 -तू चल मैं आया जी हाँ कुछ ऐसा ही नजारा था आज मोहरो का खेल में आज मोहरे लगातार खेल से बाहर होते रहे जिन लोगो को इतने दिनो से समय नहीं मिला था वो सोच रहे थे की आज विश्व शतरंज चैंपियनशिप का फ़ाइनल मैच जरूर देखेंगे और इस महामुकाबले का देर रात तक मजा लेंगे पर आज के जल्द ही ड्रॉ हुए मैच ने उनकी उम्मीद पूरी नहीं होने दी । किसी ने भी नहीं सोचा था की सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन खुद इस मैच को ड्रॉ रखते हुए टाई ब्रेक में जाना पसंद करेंगे खुद कर्जाकिन के लिए भी यह चौंकाने वाला कदम रहा । खैर इस बात से यह भी साफ है की 30 नवंबर को अब टाई ब्रेक के साथ खेल अपने नए रोमांच को छूएगा छोटे फॉर्मेट में होने वाले ये मैच हर कोई पूरा देखना चाहेगा ,इतनी लंबी विश्व चैंपियनशिप का सारा निचोड़ जब आपको एक दिन में देखने मिले तो कौन इसका आनंद उठाना नहीं चाहेगा !