विश्व रैपिड - गांगुली से बचे कार्लसन ,हो सकती थी मात
27/12/2016 -आप विश्व चैम्पियन की मात करने वाले हो और आपको वो चाल ना दिखे इस बात का दुख शायद आपको ताउम्र परेशान करता रहेगा और फिलहाल अब ये वाकया जुड़ा है भारत के छह बार के नेशनल चैम्पियन और कभी आनंद के प्रमुख सहयोगी रहे ग्रांड मास्टर सूर्य शेखर गांगुली के साथ जो विश्व रैपिड चैंपियनशिप के पहले राउंड मे कार्लसन की मात करने चूक गए । तीन चाल मे कार्लसन की मात थी पर गांगुली वह चाल ना देख सके । खैर विदित गुजराती पहले दिन 4अंक बनाकर सर्वश्रेस्ठ भारतीय रहे तो अपराजित आनंद भी 3.5 अंको के साथ अच्छा खेल रहे है । महिला खिलाड़ियों में हम्पी और हरिका का खेल उतना रंग भरा तो नहीं रहा पर आज उनकी वापसी तिरंगे को उपर स्थान दिला सकती है । पढे पहले दिन के बाद ये रिपोर्ट