चेन्नई ओपन 2017 - उक्रेन के एडम तुखेव बने विजेता
27/01/2017 -चेन्नई ओपन के साथ ही पिछले एक माह से चल रहा भारतीय शतरंज का सबसे बड़ा महोत्सव जिसकी कुल पुरुष्कार राशि तकरीबन 80 लाख रुपेय थी सफलता पूर्वक समाप्त हो गया और जैसा की घोषणा हो चुकी है अगले वर्ष यह राशि 1 करोड़ को पार कर जाएगी भारतीय शतरंज जगत के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है । जल्द ही आपको गर्मी की छुट्टियाँ इस्तेमाल करने के लिए कुछ ओर भी बड़े भारतीय टूर्नामेंट आ रहे है । खैर बात करे चेन्नई ओपन की तो उक्रेन के युवा ग्रांड मास्टर एडम तुखेव नें चेन्नई ओपन 2017 का खिताब अपने नाम किया वही इटली के ग्रांड मास्टर और टॉप सीड डेविड अल्बर्टों दूसरे स्थान पर रहे । एस नितिन भारतीय खिलाड़ियों में सर्वश्रेस्ठ रहे ,भारतीय शतरंज की राजधानी चेन्नई मे इस खेल को खेलना अपने आप में एक अनोखा अनुभव होता है पढे ये लेख ..