क्वाटर फ़ाइनल-1-हरिका जीती : सेमी फ़ाइनल के करीब
21/02/2017 -बड़े खिलाड़ी सही समय पर अपनी रफ्तार पकड़ ही लेते है शुरुआती पहले तीन दौर में अपने सभी क्लासिकल मुक़ाबले ड्रॉ कर टाईब्रेक में जीत दर्ज करने वाली भारत की ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावली नें महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप के अपने क्वाटर फ़ाइनल के पहले मुक़ाबले में पाँचवी सीडेड और काफी मजबूत प्रतिद्वंदी मानी जा रही जॉर्जिया की नाना जग्निजे को पराजित करते हुए सेमी फ़ाइनल की ओर अपने कदम मजबूती से बढ़ा लिए है । सेमी फ़ाइनल पहुँचने के लिए उन्हे सिर्फ अगला मुक़ाबला ड्रॉ करना होगा । हरिका अपने विश्व चैम्पियन बनने के सपने से बस कुछ कदम दूर है ऐसे में यह जीत निश्चित तौर पर उनके आत्मविश्वास को बेहतर करेगी ।