सायना इंटरनेशनल : जहां शतरंज का उत्सव जारी है !
15/03/2017 -वर्तमान के महानतम शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्पारोव से लेकर पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद भी यही मानते है की अगर स्कूल में शतरंज को बढ़ावा दिया जाए तो ही इस खेल के बेहतरीन फायदे हम अगली पीढ़ी तक पहुंचा सकते है । सायना इंटरनेशनल स्कूल में शतरंज सिर्फ एक सामान्य खेल नहीं है बल्कि एक खास उत्सव है जो वर्ष भर चलता है और पिछले 10 वर्षो से अनवरत जारी है । सायना में पिछलो दिनो 10 मार्च को बॉबी फिशर को याद करते हुए मानव शतरंज का आयोजन हुआ जहां 24 फीट लंबे चौड़े शतरंज पर नन्हें -नन्हें बच्चो नें मोहरो की भूमिका निभाई और इस खेल का गवाह बने करीब 600 दर्शक ! सायना स्कूल जो वर्तमान राष्ट्रीय विजेता है इससे पहले भी शतरंज के कई अनोखे आयोजन कर चुका है आगामी मई माह में सायना ओपन 2017 भी आयोजित होने वाला है , तो आइए देखे कैसे सायना में शतरंज उत्सव जारी है ..