विश्व टीम : उम्मीदों के बोझ तले भारत की फीकी शुरुआत
18/06/2017 -विश्व की शीर्ष 10 टीमों के बीच विश्व टीम शतरंज स्पर्धा का शुभारंभ रूस के कांति मांसिस्क में हो गया है । अच्छी खबर यह है की पुरुष वर्ग में विदित गुजराती नें तो महिला वर्ग में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हरिका द्रोणावली जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। विदित की इस जीत नें जहां उन्हे अब वह 2700 के जादुई आंकड़े के बेहद करीब पहुंचा दिया । है तो हरिका की जीत महिला वर्ग में भारत के लिए अच्छा संकेत है। खैर बात करे तो मैच के परिणाम के लिहाज से भारत का परिणाम फीका रहा जहां पुरुष वर्ग में भारत को पोलेंड से 2.5-1.5 से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा तो महिला वर्ग में भारत को जीता मैच 2-2 से ड्रॉ करना पड़ा । उम्मीद है भारत अपनी गलतियों से सीख लेकर अच्छी वापसी करेगा ।