55वीं राष्ट्रीय पुरुष चैलेंजर -दीपन बने विजेता ,स्वप्निल दूसरे तो हिमांशु रहे तीसरे
31/08/2017 -इसी साल 8 फरवरी की बात है नेशनल टीम शतरंज चैंपियनशिप में एक राउंड पूर्व ही विजेता बन चुकी रेल्वे की ए टीम का मुक़ाबला मेजबान मध्य प्रदेश की बेहद साधारण नजर आ रही टीम से था फिर भी रेल्वे बमुश्किल 2.5-1.5 से जीत दर्ज कर सकी ,क्यूंकी उनके एक बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी को हार झेलनी पड़ी थी और हार का असर इतना गहरा था की उस खिलाड़ी के लिए उसे सहन करना आसान नहीं था ,वही खिलाड़ी नेशनल चैलेंजर में खेलते हुए आठवे राउंड तक आते दो बार हार का सामना करता है फिर भी अपने आक्रामक खेल से कोई समझौता नहीं करता और खुद पर भरोसा बनाए रखता है और अंत में वही खिलाड़ी लय में चल रहे दिग्गजों को पराजित करता हुआ अंतिम पाँच मे से पूरे अंक बनाता हुआ अपना पहला राष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर लेता है ! और वह है ग्रांड मास्टर दीपन चक्रवर्ती ,जी हाँ कहना ही होगा की यह चैंपियनशिप स्वप्निल और हिमांशु के शानदार खेल से पहले दीपन के अद्भुत पराक्रमी खेल के लिए जानी जाएगी !पढे यह लेख ..