एशियन ब्लिट्ज़:वैशाली -पदमिनी नें किया गौरान्वित
22/05/2017 -चीन में एशियन शतरंज का क्लासिकल वर्ग पूरा होते ही सम्पन्न हुआ एशियन ब्लिट्ज़ शतरंज भारत के लिए बेहद खास बन गया । भारत की बेहद प्रतिभाशाली आर वैशाली नें महिला वर्ग का स्वर्ण तो पदमिनी नें कांस्य पदक जीतते हुए देश भर को गर्व महसूस करने और खुशी मनाने का मौका दे दिया । पिछले कुछ समय से महिला शतरंज में भारत का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन निखर कर सामने आ रहा है और देश को अब महिला वर्ग से भी मिलने वाले पदको की संख्या में इजाफा हुआ है और यह बेहद शुभ संकेत है भारतीय शतरंज के लिहाज से । बात करे पुरुष वर्ग में तो भारत के अरविंद चितांबरम सिर्फ टाईब्रेक के आधार पर दुर्भाग्य से कांस्य पदक जीतने से चूक गए और चौंथे स्थान पर रहे ।