विश्व कप फ़ाइनल - पहली बाजी रही बराबर !
24/09/2017 -विश्व कप शतरंज प्रतियोगिता के फ़ाइनल मुक़ाबले में पहला मुक़ाबला अनिर्णीत रहा और इसके साथ ही अगले तीन बचे मैच में पहले जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी के लिए खिताब पर दावा मजबूत हो जाएगा । इंग्लिश ओपेनिंग में हुए इस मुक़ाबले में दोनों खिलाड़ियों नें बिना कोई बड़ा जोखिम उठाए खेल को आसानी स ड्रॉ की ओर मोड दिया । विश्व कप फ़ाइनल के लिए मैच स्थल बदला गया है ।क्यूँ बजाया गया मैच के पहले कोई खास संगीत , क्या खास बात थी आरोनियन के जूते में ,और क्यूँ डिंग लीरेंन संगीत से खुश नहीं थे , तो आरोनियन उसका लुत्फ उठा रहे थे । साथ ही देखे सागर शाह के शानदार विडियो और अमृता मोकल की जीवंत फोटोग्राफी का ।