होगेवीन - टाईब्रेक में इवांचुक और जॉर्डन रहे विजेता
27/10/2017 -होगीवीन मैच के व्यक्तिगत मुकाबलों के खिताब उक्रेन के दिग्गज ग्रांड मास्टर वेसली इवांचुक और नीदरलैंड के युवा ग्रांड मास्टर जॉर्डन वान फॉरेस्ट नें टाईब्रेक में क्रमशः चीन के वे यी और भारत के अधिबन भास्करन को 2-0 से पराजित करते हुए अपने नाम किए । अधिबन और जॉर्डन के बीच छठा मैच बराबरी पर छूटने से और वे यी की इवांचुक पर शानदार जीत से क्लासिकल मुक़ाबला 3-3 पर आकर ठहर गया था और ऐसे में टाईब्रेक से विजेता को फैसला किया गया । इस परिणाम के बावजूद अधिबन के लिए प्रेरित होने के लिए आगे टाटा स्टील जैसा बड़ा टूर्नामेंट काफी है । खैर ओपन वर्ग में भारत की तनिया सचदेव नें जोरदार जीत से 5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है और अब वह पहले टेबल पर ग्रांड मास्टर कुलजासेविक ड़ावोरिन से मुक़ाबला खेलेंगी ।