ललित बाबू राष्ट्रीय शतरंज विजेता ,अरविंद उपविजेता !
11/11/2017 -जब मैच सदियों से भारत का सुनहरा इतिहास समेटे पटना में आयोजित हुआ था तो फिर यह साधारण हो भी नहीं सकता था। पटना खेली गयी 55वी खादी इंडिया राष्ट्रीय प्रीमियर शतरंज नें आखिरकार भारत को उसका नया राष्ट्रीय विजेता दे दिया । रोहित ललित बाबू राष्ट्रीय खिताब जीतने वाले भारत के 25वे खिलाड़ी बन गए साथ ही यह ललित का पहला राष्ट्रीय खिताब है । युवा अरविंद दबाव और आज जीतने के प्रयास के बीच तालमेल नहीं बैठा पाये और पराजित हो गए और दूसरे स्थान पर रहे पर उनकी प्रतिभा भारत के लिए अच्छा संकेत है । पूर्व दो बार के विजेता मुरली कार्तिकेयन तीसरे स्थान पर रहे । तो आज अंतत: हिमांशु शर्मा नें जीत के साथ इस मुश्किल प्रतियोगिता को अलविदा कहा । अभूतपूर्व इंतज़ामों और खेल के शानदार माहौल के साथ पटना और बिहार के मेजबानी की सबने प्रशंसा की । अगली नेशनल चैंपियनशिप का इंतजार अब एक वर्ष करना ही होगा! पढे यह लेख