महिला प्रीमियर : पदमिनी और नंधिधा सयुंक्त बढ़त पर
03/12/2017 -बस तीन राउंड और बाकी है फिर पता लग जाएगा की वर्ष 2017 की महिला राष्ट्रीय चैम्पियन का ताज किसके सिर जाकर सजेगा । फिलहाल तो पदमिनी आठ राउंड के बाद भी सबसे मजबूत दावेदार नजर तो आती है पर अंतिम तीन राउंड में उन्हे और बेहतर खेल दिखाना होगा । अभी तक कोई भी खिलाड़ी पूरी स्थिरता से इस टूर्नामेंट में खेलता नजर नहीं आया है और सभी नें कभी जीत तो कभी हार सामना किया हालांकि महाराष्ट्र की युवा प्रतिभा श्रष्ठि पांडे को आज भी कोई राहत नहीं मिली और उन्हे पदमिनी के हाथो पराजय का सामना करना ,नंधिधा आज किरण मनीषा से जीतने में कामयाब रही और उन्होने अपने खिताब जीतने की समभावनए बनाए रखी है , पढे यह लेख