विश्व यूथ ओलम्पियाड - कायम है भारत और रूस का जलवा
23/12/2017 -गुजरात में सम्पन्न हुई विश्व अंडर 16 शतरंज ओलम्पियाड में एक बार फिर विश्व शतरंज जगत में भारत और रूस का दबदबा साबित हो गया । भले ही भारतीय ग्रीन टीम खिताब नहीं जीत सकी और दूसरे स्थान पर रही और भारत रेड नें अंतिम राउंड में रूस को हार का स्वाद चखाया ,जिस अंदाज में रूस नें लगातार आठ मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया और एक राउंड पूर्व ही विजेता बनकर बताया की रूस का शतरंज आज भी विश्व शतरंज का सिरमौर है । खैर इन सब से इतर कहना होगा की इस आयोजन नें अंतर्राष्ट्रीय आयोजन के शानदार आयोजन की भारत की छवि को और बेहतर किया है । आने वाले समय में भारत में और भी विश्व स्तर के आयोजन हमारी प्रतिभाओं को आगे ले जाने में मददगार होंगे !